Website को मुख्य business या side business बनाकर नियमित पैसे कमा सकते है, google adsense से (Online Earning).
हम किसी विषय पर लिख सकते है, और उस विषय की information लोगो तक पोहचा सकते है, उनकी मदत कर सकते है | (जैसे में website banane ki information आप तक पोहचा रहा हु.)
Time waste करने के बजाये आप ब्लॉग्गिंग में time invest कर के पैसे कमा सकते है | आप के पास time नहीं है, फिर भी ब्लॉग्गिंग आप part time कर सकते है, क्यों के यहाँ आप खुदके business के मालिक हो |
आप चाहे student हो, job कर रहे हो, housewife हो,कोई भी हो बस एक niche/topic (विषय) चुन कर blogging शुरू कर सकता है |
जैस technology,entertainment,news, cooking,fashion etc. कुछ भी जो लोग जानना पसंद करे.
Blogging की एक खास बात आपको बताना चाहूँगा, ब्लॉग्गिंग में आपको html, javascript,php जैसे web languages सिखने की जरुरत नहीं पड़ती |
यहा सिर्फ आपको किसी विषय पर information देनी पड़ती है, अच्छे post लिखने पड़ते है और आप अपने blog पर Adsense द्वारा advertise लगा कर अच्छे पैसे भी कमा सकते है |
ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों में काफी ज्यादा अंतर है तो इन दोनों पर वेबसाइट बनाने से पहले इनके अंतर जरूर पढ़ लें.
Blogger पर फ्री Blog/वेबसाइट कैसे बनाये
Step 1:
ब्लॉगर के लिए पहले आप www.Blogger.Com पर जाये.
और वंहा Create Your Blog पर क्लिक करे.
Step 2:
और फिर अपनी Gmail ID से लॉग इन करे.
Continue To Blogger पर क्लिक करे .
फिर Create New Blog पर क्लिक करे, आपका blog/website create हो जाएगी.
1. Title :- यहां पर सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम बताना है जैसे हमारी वेबसाइट का नाम rakesh4ittech है तो आप ही अपनी वेबसाइट का कोई नाम दें |
2. Address :- फिर आपको अपनी वेबसाइट का यूआरएल बताना है कि कैसा होना चाहिए यह आप ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट बना रहे हैं तो आपको इसमें आप की वेबसाइट के नाम में ब्लॉगर डॉट कॉम लिखा हुआ मिलेगा अगर आप किसी वेबसाइट से डोमेन खरीदकर ब्लॉगर में सेट कर देंगे तो आपकी वेबसाइट का नाम वही बन जाएगा |
3. Theme :- फिर आपको अपनी वेबसाइट के लिए टीम सेलेक्ट करनी है यहां पर आपको काफी टेंपलेट दी गई है इनमें से कोई भी एक सेलेक्ट कर सकते हैं
यह तीनों जानकारी भरने के बाद में Create Blog पर क्लिक करें.Address में आपने जो URL भरा था वाही आपकीवेबसाइट का एड्रेस होगा जैसे “xyz.Blogspot.Com”
ब्लॉगिंग वर्डप्रेस पर
लगभग 30% वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनी हुई है अगर आप जानना चाहते हैं कि वर्डप्रेस पर हम अपना तरीका ब्लॉग या फ्री की वेबसाइट कैसे बना सकते हैं तो नीचे आपको इसकी जानकारी दी गई है.
सबसे पहले https://wordpress.com पर जाये . और Getting Started पर क्लिक करे .
फिर आपको “Start With A Blog” पर क्लिक करना है .और अपनी वेबसाइट का नाम भरना है .
यहां पर जो नाम आप भरेंगे वही आपकी वेबसाइट का नाम बन जाएगा और यह फ्री की वेबसाइट है इसीलिए इसमें आपको आपके नाम के साथ में xyz.Wordpress.Com लिखा हुआ मिलेगा.
वेबसाइट का एड्रेस भरने के बाद में नीचे आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे जिनमें से एक Free का ऑप्शन होगा उसे सेलेक्ट करें और अगले पेज पर Start With Free पर क्लिक करें.
अब आपको यहां पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपनी ईमेल आईडी भरनी है
यूज़रनेम भरना है यूज़रनेम आपकी वेबसाइट का एड्रेस होगा वही यूज़रनेम होगा र नीचे आपको पासवर्ड भरना है अगर आप सीधे Google से लॉगिन करना चाहते हैं तो सबसे नीचे गूगल लॉगइन का ऑप्शन दिया गया है.
अपनी पूरी जानकारी यहां करने के बाद में नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करें.अब आपको अपनी ईमेल ID ओपन करनी है जो आपने यहां पर भरी थी वहां पर आपको वर्डप्रेस की तरफ से Website Activate का Email आया होगा. उसे ओपन करें और उसमें Confirm Now पर क्लिक करें .और आपकी फ्री वेबसाइट और फ्री ब्लॉग तैयार हो गया है.
अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.
0 Comments