सही कंप्यूटर कैसे चुनें? किन - किन चीजों का रखें ध्यान |

Ad Code

सही कंप्यूटर कैसे चुनें? किन - किन चीजों का रखें ध्यान |


कंप्यूटर लेने से पहले आपको कुछ चीज़ें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए | आज मैं आपको ऐसी ही चीज़ें बताने जा रहा हूँ |
  1. डेस्कटॉप या लैपटॉप ?  यह एक साधारण  सी choices में से एक है, और इससे आपके cost में बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा और खर्च में भी, जो शायद अभी आपको नहीं पता चलेगा | अगर आपके लिए desktop or laptop दोनों एक ही काम करते हैं, तो मेरे ख़याल से desktop लेना better है क्योंकि वो  सस्ता  है, हालांकि ये size में बड़ा है, लेकिन  फर्क नहीं होगा, लेकिन  अगर आपको small hardware में बहुत से components को store करना है, और उसे ले कर एक जगह से दूसरी जगह जाना है, तो laptop better है |

२.  नई कंप्यूटर में प्रोसेसर  का  चुनाव : सीपीयू कंप्यूटर का दिल होता है. मशीन का प्रदर्शन काफी कुछ सीपीयू के प्रदर्शन पर निर्भर करता है | विभिन्न मीडिया का इस्तेमाल करते हुए जितनी अधिक संख्या में आप सॉफ्टवेयर और पावरफुल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं उतने ही शक्तिशाली प्रोसेसर (जिसकी फ्रीक्वेंसी 2.4 Ghz से ज्यादा) की जरूरत पड़ेगी | कुछ अच्छे processors में से एक है Intel.
  • Dual Core – अगर आप generally home use के लिए new computer लेना चाहते है तो यह आपके लिए यह best option होगा |
  • i3 Processor – आप यदि home के साथ साथ office के भी work करना चाहते है  और  कुछ high end multimedia software जैसे  Photoshop, Coreldraw  इत्यादि इस्तेमाल  करना चाहते है तो यह आपके लिए यह best होगा |
  • i5 Processor –आप यही home में gaming का मजा लेना चाहते है तथा  High quality game, videos and software use करना चाहते है तो यह option best होगा |
  • i7 Processor – professional work के लिए यह एक best option है |
3.  RAM को ध्यान से चुनें : ये मेमोरी प्रोसेसर में प्रोसेसिंग के दौरान अस्थायी तरीके से डेटा जमा करता है | RAM की क्षमता जितनी अधिक होगी प्रोसेसर डेटा को उतनी ही जल्दी प्रोसेस करेगा |
  • 2 GB RAM – Normally use for dual core etc.
  • 4 GB RAM – Medium use के लिए best होगा,आप I5 and I3 के साथ use कर सकते है |
  • 8 GB RAM – Professional use के लिए अच्छा option होगा |
4. हार्ड ड्राइव ध्यान से चुनें : स्टोरेज स्पेस काफी अहम चीज है. किसी भी डिवाइस को खरीदने के पहले हमे ये तय कर लेना चाहिए कि हमें कितनी क्षमता वाले स्टोरेज स्पेस की जरूरत है |  हालांकि साइज सब कुछ नहीं है. बल्कि स्टोर किए गए डेटा को एक्सेस करने की स्पीड को भी ध्यान में रखना होगा,  7200 रेवोल्यूशन/मिनट पर स्पिन करने वाली हार्ड ड्राइव 5400 रेवोल्यूशन/मिनट के मुकाबले अधिक शक्तिशाली होती है | अगर आप computer में बहुत सी चीज़ें store करना चाहते हैं, तो जितना ज्यादा हो सके, उतने ज्यादा Gigabytes या Terabytes का hard drive लें | अगर आप अपने computer पे बहुत से applications रखना चाहते हैं, और ज्यादा media नहीं रखना चाहते, तो कम memory वाला hard drive लें, और पैसे बचाएँ | अगर ज्यादा स्टोरेज की जरुरत नहीं है तथा हाई परफॉरमेंस चाहते हैं तो SSD सबसे अच्छा आप्शन होगा |
5. Mac OS, Windows, or Linux ! अपने computer का operating system बहुत carefully select करिये | मेरे ख़याल से, आप वो ही operating system use करें जिसे use करने की आपको आदत है  क्योंकि new operating system के साथ adjust करना मुश्किल हो सकता है | अगर आप को Linux Operating system use करना आता है, तो आपको सोचने की जरुरत ही नहीं है, आप वही use करें | अगर आप एक beast to use system चाहते हैं, तो Mac Operating system try करें | अगर आपको अपने computer पे अच्छा control चाहिए, तो Windows आपके लिए अच्छा option है | आपको जो भी operating system चलाना आता है, better है की आप उसका ही use करें, क्योंकि आपको हर software, हर operating system के लिए मिल जायेंगे |
6. Graphics का Selection भी बहुत जरुरी है :  आपको gaming के लिए, heavy software के लिए, graphic card का selection ध्यान से करना चाहिए जैसे NVIDIA graphics cards. उच्च प्रदर्शन यानी हाई परफॉरमेंस वाले ग्राफिक कार्ड खरीदना कोई जरूरी नहीं है | कुछ एंट्री लेवल मॉडल केवल ग्राफिक चिपसेट (मदरबोर्ड पर इंटीग्रेटेड चिप) भी ऑफर करते हैं, जो इंटरनेट या ऑफिस कार्य के लिए पर्याप्त होता है |

भारत में मिलने वाले कुछ  बेस्ट लैपटॉप्स

Asus X55LD-XX055H

अगर आपको लगता है कि Rs 30000 की कीमत में कोई अच्छा लैपटॉप उपलब्ध नहीं है तो आपको ज़रूर Asus X55LD-XX055H के फीचर्स देखने चाहिए। यह इंटेल कोर i3 प्रोसेसर और 4GB DDR3 रैम के साथ आता है जो ऑफिस के काम के लिए काफी अच्छा है और यह 2GB Nvidia 820M GPU से भी लैस है जिससे आप अपने डिवाइस में हल्के गेम्स भी खेल सकते हैं. इसका स्क्रीन साइज़ 15.6 इंच और इसका वज़न 2.3 किलो है |

Lenovo G50-70

Lenovo G50-70 एक अच्छा लैपटॉप है. यह इंटेल कोर i3 प्रोसेसर, 15.6 इंच, 4GB रैम के साथ उपलब्ध है इसकी रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है और इसके बोर्ड पर 2GB का ATI JET LE R5 M230 ग्राफ़िक्स भी दिया गया है. यह Windows 8.1, 64-bit के साथ आता है और इसमें Windows 10 इस्तेमाल किया जा सकता है

एचपी 15-G002AX

अगर आप 35 हज़ार रूपये की कीमत में एक बढ़िया लैपटॉप लेना चा रहे हैं तो ये एक बढ़िया लैपटॉप साबित हो सकता है. इसमें आपको क्वैड-कोर AMD प्रोसेसर मिलता है. साथ ही इसमें AMD रडोन HD 8570M 2GB DDR3 ग्राफ़िक्स भी दिया गया है. इतनी कीमत में इस लैपटॉप में आपको बेस्ट कॉन्फ़िगरेशन मिलती है. इसमें विंडोज 8.1 64-बिट ओएस, ड्यूल-HD ऑडियो स्पीकर, और बाकि कुछ कनेक्टिविटी पोर्ट्स मिलते हैं. आप इसको लेकर इसकी रैम को 8GB तक बढ़ा कर इसको एक पावरफुल लैपटॉप बना सकते हैं |

डैल इनस्पिरोन 3542

अगर आपका बजट 40 हज़ार तक का है तो आप डैल इनस्पिरोन 3542 ले सकतें हैं. इसमें आपको 15-इंच की स्क्रीन मिल जाती है. इसमें आपको लेटेस्ट जनरेशन की कोर i5 चिप, 4GB रैम, 500 GB HDD और ओनबोर्ड इंटेल HD 4000 ग्राफ़िक्स मिलता है. इस कीमत में ये एक बहुत ही अच्छा लैपटॉप है |

Post a Comment

0 Comments

Ad Code