कंप्यूटर लेने से पहले आपको कुछ चीज़ें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए | आज मैं आपको ऐसी ही चीज़ें बताने जा रहा हूँ |
- डेस्कटॉप या लैपटॉप ? यह एक साधारण सी choices में से एक है, और इससे आपके cost में बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा और खर्च में भी, जो शायद अभी आपको नहीं पता चलेगा | अगर आपके लिए desktop or laptop दोनों एक ही काम करते हैं, तो मेरे ख़याल से desktop लेना better है क्योंकि वो सस्ता है, हालांकि ये size में बड़ा है, लेकिन फर्क नहीं होगा, लेकिन अगर आपको small hardware में बहुत से components को store करना है, और उसे ले कर एक जगह से दूसरी जगह जाना है, तो laptop better है |
२. नई कंप्यूटर में प्रोसेसर का चुनाव : सीपीयू कंप्यूटर का दिल होता है. मशीन का प्रदर्शन काफी कुछ सीपीयू के प्रदर्शन पर निर्भर करता है | विभिन्न मीडिया का इस्तेमाल करते हुए जितनी अधिक संख्या में आप सॉफ्टवेयर और पावरफुल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं उतने ही शक्तिशाली प्रोसेसर (जिसकी फ्रीक्वेंसी 2.4 Ghz से ज्यादा) की जरूरत पड़ेगी | कुछ अच्छे processors में से एक है Intel.
- Dual Core – अगर आप generally home use के लिए new computer लेना चाहते है तो यह आपके लिए यह best option होगा |
- i3 Processor – आप यदि home के साथ साथ office के भी work करना चाहते है और कुछ high end multimedia software जैसे Photoshop, Coreldraw इत्यादि इस्तेमाल करना चाहते है तो यह आपके लिए यह best होगा |
- i5 Processor –आप यही home में gaming का मजा लेना चाहते है तथा High quality game, videos and software use करना चाहते है तो यह option best होगा |
- i7 Processor – professional work के लिए यह एक best option है |
- 2 GB RAM – Normally use for dual core etc.
- 4 GB RAM – Medium use के लिए best होगा,आप I5 and I3 के साथ use कर सकते है |
- 8 GB RAM – Professional use के लिए अच्छा option होगा |
5. Mac OS, Windows, or Linux ! अपने computer का operating system बहुत carefully select करिये | मेरे ख़याल से, आप वो ही operating system use करें जिसे use करने की आपको आदत है क्योंकि new operating system के साथ adjust करना मुश्किल हो सकता है | अगर आप को Linux Operating system use करना आता है, तो आपको सोचने की जरुरत ही नहीं है, आप वही use करें | अगर आप एक beast to use system चाहते हैं, तो Mac Operating system try करें | अगर आपको अपने computer पे अच्छा control चाहिए, तो Windows आपके लिए अच्छा option है | आपको जो भी operating system चलाना आता है, better है की आप उसका ही use करें, क्योंकि आपको हर software, हर operating system के लिए मिल जायेंगे |
6. Graphics का Selection भी बहुत जरुरी है : आपको gaming के लिए, heavy software के लिए, graphic card का selection ध्यान से करना चाहिए जैसे NVIDIA graphics cards. उच्च प्रदर्शन यानी हाई परफॉरमेंस वाले ग्राफिक कार्ड खरीदना कोई जरूरी नहीं है | कुछ एंट्री लेवल मॉडल केवल ग्राफिक चिपसेट (मदरबोर्ड पर इंटीग्रेटेड चिप) भी ऑफर करते हैं, जो इंटरनेट या ऑफिस कार्य के लिए पर्याप्त होता है |
0 Comments