आधार की सिक्योरिटी और कैसे रोक सकते हैं मिसयूज?

Ad Code

आधार की सिक्योरिटी और कैसे रोक सकते हैं मिसयूज?

आधार की सिक्योरिटी और उससे जुड़े जोखिम की चिंताएं एक बार फिर से गहरा गई हैं। अगर आप भी आधार से जुड़ी इसी तरह की समस्या को लेकर परेशान हैं तो जाहिर तौर पर यह खबर आपके काम की है।
जानकार बताते हैं कि अगर कोई आपकी मोबाइल फोन बुक तक पहुंच सकता है तो आसानी से आपकी प्रोफाइलिंग एवं ट्रैकिंग की जा सकती है |

कैसे चेक करें अपने आधार कार्ड का दुरुपयोग:-

• इसके लिए आपको uidai. Gov.in पर लॉग इन करना होगा। होम पेज पर आपको आधार ऑनलाइन सर्विस के आधार सर्विस सेक्शन में नीचे की ओर आपको आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
यहां आपको एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको अपना आधार डालना होगा। यहां पर सिक्योरिटी कोड का ऑप्शन दिखेगा, इसे एंटर करें और फिर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
ये करते ही एक नया पेज आएगा और आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। नए पेज पर आपसे ऑथेंटिकेशन टाइप पूछा जाएगा। इस बॉक्स के ड्रॉप डाउन में जाकर आप डेमोग्राफिक, बायोमेट्रिक, ऑल जैसे ऑप्शन्स में से AII को चुन लीजिए। इसके नीचे तारीख सिलेक्ट पर आप जब तक की हिस्ट्री देखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें। यहां आपको नंबर ऑफ रिकॉर्ड्स का चयन करना होगा। इतना करते ही आधार से इस्तेमाल हुयी सारी हिस्ट्री आपके सामने होगी। अगर आपको यहां कोई ऐसी ऑथेंटिकेशन दिखती है जिसे आपने नहीं किया है तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं।


कहां करें शिकायत?

आप अपने आधार से जुड़ी किसी भी जानकारी से संबंधित शिकायत 1947 नंबर डॉयल करके कर सकते हैं। आप रविवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक और सोमवार से शनिवार तक सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कैसे रोक सकते हैं मिसयूज?

अगर आप चाहते हैं कि आपका आधार और इससे जुड़ी जानकारियों का मिसयूज न हो तो आप वर्चुअल आईडी को जेनरेट कर सकते हैं। यह 16 अंकों का एक तरह का अस्थायी नंबर होता है। आप इसे जितनी बार चाहे जेनरेट कर सकते हैं। आप इसे जब तक बदलेंगे नहीं यह तब तक वैलिड रहेगा।
जानें कैसे जेनरेट करें VID:
आधार धारकों की सुरक्षा के मद्देनजर UIDAI ने Virtual ID जारी कर दी है। इसे आधार धारक UIDAI की वेबसाइट से जनरेट कर सकते हैं। यह 16 डिजिट का नंबर है जिसे आधार के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
UIDAI के होम पेज पर आधार सर्विसेज के अंदर VID जनरेटर पर जाएं।


Post a Comment

0 Comments

Ad Code