इंटरनेट में आजकल कुछ भी सेफ नहीं है आप इन्टरनेट में अगर कुछ भी सर्च करते है या फिर कोई वेबसाइट ओपन करते है या फिर कोई भी एक्टिविटी जो आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल में करते है तो ऐसे में आपकी एक्टिविटी कोई भी हैकर या फिर थर्ड पार्टी वेबसाइट स्टोर कर सकता है, तो ऐसे में कोई तरीका जिससे आप इन्टरनेट में अपनी पहचान छुपा के रख सके जी हाँ टोर ब्राउज़र(Tor Browser) है जो आपकी पहचान को इन्टरनेट में छुपा सकता है |
टोर ब्राउज़र (Tor Browser) क्या है? कैसे आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप या फिर मोबाइल डिवाइस में टोर ब्राउज़र को इनस्टॉल कर सकते है और सेफली इन्टरनेट ब्राउज कर सकते है |
टोर एक फ्री पोपुलर ब्राउज़र है जिसका पूरा नाम द अनियन राऊटर (The Onion Router) है, टोर आपके डिवाइस जैसे की कंप्यूटर लैपटॉप या फिर मोबाइल डिवाइस से यूज़ होने वाले के आईपी एड्रेस (ip Address) को बदल देता है ताकि आपका ओरिजिनल आईपी एड्रेस हाईड रहे, यह एक ऐसा software है जिसके मदद से Users Internet को anonymously या गोपनीयता से Browse कर सकते हैं | इस Browser को Tor Project के द्वारा बनाया गया है | इसे द अनियन राऊटर (The Onion Router) इस लिए कहा जाता है क्योंकि ये Onion Routing की तकनीक का इस्तेमाल करता है जिसकी मदद से Users की online activity को गोपनीय रखा जाता है, उदहारण के लिए जब भी आप इन्टरनेट में कोई भी वेबसाइट ओपन करते है तो ऐसे में वेबसाइट ओनर के पास आपके आईपी एड्रेस और आपके डिवाइस की जानकारी पहुँच जाता है, तो ऐसे में आप टोर ब्राउज़र की मदद से अपने डिवाइस की जानकारी और ओरिजिनल आईपी एड्रेस छुपा सकते है और इन्टरनेट में anonymously सर्चिंग कर सकते है |
https://www.torproject.org/download/download-easy.html.en
टोर ब्राउज़र (Tor Browser) क्या है? कैसे आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप या फिर मोबाइल डिवाइस में टोर ब्राउज़र को इनस्टॉल कर सकते है और सेफली इन्टरनेट ब्राउज कर सकते है |
टोर एक फ्री पोपुलर ब्राउज़र है जिसका पूरा नाम द अनियन राऊटर (The Onion Router) है, टोर आपके डिवाइस जैसे की कंप्यूटर लैपटॉप या फिर मोबाइल डिवाइस से यूज़ होने वाले के आईपी एड्रेस (ip Address) को बदल देता है ताकि आपका ओरिजिनल आईपी एड्रेस हाईड रहे, यह एक ऐसा software है जिसके मदद से Users Internet को anonymously या गोपनीयता से Browse कर सकते हैं | इस Browser को Tor Project के द्वारा बनाया गया है | इसे द अनियन राऊटर (The Onion Router) इस लिए कहा जाता है क्योंकि ये Onion Routing की तकनीक का इस्तेमाल करता है जिसकी मदद से Users की online activity को गोपनीय रखा जाता है, उदहारण के लिए जब भी आप इन्टरनेट में कोई भी वेबसाइट ओपन करते है तो ऐसे में वेबसाइट ओनर के पास आपके आईपी एड्रेस और आपके डिवाइस की जानकारी पहुँच जाता है, तो ऐसे में आप टोर ब्राउज़र की मदद से अपने डिवाइस की जानकारी और ओरिजिनल आईपी एड्रेस छुपा सकते है और इन्टरनेट में anonymously सर्चिंग कर सकते है |
टोर ब्राउज़र(Tor Browser) कैसे काम करता है?
टोर ब्राउज़र में जब भी आप कोई वेबसाइट ओपन करते है तो सबसे पहले आपका रेकुएस्ट(Request) टोर ब्राउज़र के सर्वर में जाता है अब टोर ब्राउज़र से बहुत सारे कंप्यूटर सर्वर जुड़े होते है तो जैसे ही आप टोर ब्राउज़र में वेबसाइट ओपन करते है तो ऐसे में आपका रिक्वेस्ट किसी भी टोर ब्राउज़र के सर्वर में चला जाता है और वो सर्वर का आईपी एड्रेस से आपने जो वेबसाइट के रिक्वेस्ट किया है वो ओपन होता है तो ऐसे में आपका एक वर्चुअल आईपी एड्रेस बदलता रहता है और आपका आईपी एड्रेस एकदम सुरक्षित रहता है और किसी को भी पता नहीं चलता की आप इन्टरनेट में क्या सर्च कर रहे है | कुछ computers Internet की data को store करते हैं जिन्हें की Server कहा जाता है. और जिस device की मदद से उन information को access किया जाता है उन्हें Client कहा जाता है, वे SmartPhone, PC, Tab या कोई भी Device हो सकते हैं और इन दोनों के बीच के connection को transmission media कहा जाता है, जो की Fiber optics, lan cable या Wireless signal भी हो सकते हैं, वैसे देखा जाये तो clients की जरुरत की information वो Server से लाते हैं लेकिन ये data flow दोनों और से आ सकता है इस Data को Internet में Packets के हिसाब से भेजा जाता है, हालाँकि इन Packets में Sender और Receiver के बारे में Information होती है लेकिन कुछ लोग और Organizations भी data को monitor कर सकते हैं और जो की ऐसे ही information को Web में access कर सकते हैं ये data को अब केवल Server ही नहीं देख सकता बल्कि ये एक Traffic Analysis business बन चूका है जिसमें दोनों Private और Government Organizations इन message flow को देख और analyse कर सकते हैं | इन्ही data को Tor Browers encrypt कर देता है ताकि users की online footprints को आसानी से track किया न जा सके |Tor Browser को Download कैसे करे?
Tor Browser को इस्तमाल या Download करने के लिए आपको पैसे देने की जरुरत नहीं क्यूंकि ये बिलकुल मुफ्त है इसे आप यहाँ से Download कर सकते हैं |https://www.torproject.org/download/download-easy.html.en
0 Comments