गूगल से कैसे पैसे कमायें (Earn Money Through Google)

Ad Code

गूगल से कैसे पैसे कमायें (Earn Money Through Google)

 

गूगल से कैसे पैसे कमायें (Earn Money Through Google)


स्टेप 1: सबसे पहले google search box पर ads google type कर सर्च करेंगे , उसके बाद उसका ऑफिसियल साईट का URL आएगा उस पर click करेंगे


स्टेप 2: अब आप देखेंगे कि गूगल ads का होम पेज खुल गया, अगर आपके पास गूगल पर पहले ही से अकाउंट बना हुआ है तो आप सिम्पली sign in पर click कर लॉग इन हो सकते हैं या फिर पहले नया अकाउंट बना लें 



स्टेप3: यहाँ हम अपने जीमेल अकाउंट से लॉग इन होकर गूगल ads को सेटअप करेंगे, निचे स्क्रॉल कर Create an account without Campaign पर click करेंगे, उसके बाद कुछ भी नहीं करना है सिर्फ सबमिट button पर click कर देंगे तथा एक्स्प्लोर योर अकाउंट पर click कर देंगे ।

स्टेप4: अब आप google ads से  affiliate marketing कैसे चुनेंगे 
आप किसी भी प्लेटफार्म को चुन सकते हैं जो हाईएस्ट पेइंग साईट हो, हम यहाँ blue host को चुने है
इसके लिए एक न्यू टैब खोलें एवं Blue Host type कर सर्च करें, लिस्ट में Blue Host  के ऑफिसियल साईट का URL  पर click करेंगे। उसके बाद Sign In पर click करेंगे । 



स्टेप5: आब एक फॉर्म आएगा जिसे आपको फिल करना है जैसे अपना नाम, एड्रेस, ईमेल, मोबाइल इत्यादि। उसके बाद पासवर्ड डालेंगे, कन्फर्म पासवर्ड, अकाउंट डिस्प्ले नाम अगर कोई साईट या you tube चैनल हो तो उसका URL, नहीं हो तो blank चोर दीजियेगा, फेसबुक पेज का URL और अंत में सबमिट पर click कर देंगे। उसके बाद continue पर click कर देंगे। 



6: अब आपको अपने ईमेल अकाउंट ओपन करेंगे जहाँ एक मेल आया होगा उसे ओपन कर अकाउंट एक्टिवेट कर लेना है।  एक से दो दिनों में आपको  मेल आएगा कि आपका अकाउंट verified हो गया है । 



7: अकाउंट verified होने के बाद आप Blue Host के साईट पर जाकर Affiliates  पर click करेंगे, उसके बाद लॉग इन करेंगे । उसके बाद निम्लिखित dashboard आएगा ।



8: यहाँ आपको Create बटन पर click कर लिंक क्रिएट करना होगा, जब आप क्रिएट पर click करेंगे तो आटोमेटिक लिंक क्रिएट हो जायेगा । यही आपका   Affiliates market link है । उसके बाद आपको google ad पर Campaigns बनाना होगा ।




9: अब आपको दुबारा google ad ओपन करना होगा, लॉग इन होने के बाद New Campaigns पर click करना होगा । उसके बाद Sales को चुनेगे  उसके बाद Select a campaign type में Search को choose करेंगे ।



10: जैसे ही सर्च को चुनेंगे तो निचे goal सेलेक्ट करने के लिए देगा, यहाँ  Website Visits पर click करेंगे तो एक box आएगा यहाँ  Blue Host   Affiliates  लिंक को पेस्ट कर देंगे उसके बाद Create Conversion Action पर click कर देंगे । निचे आकर Continue बटन पर click कर  देंगे ।



11: Set your average daily budget for this campaign box में इंडियन  करेंसी अगर है तो 100 पुट करेंगे और डॉलर में हो तो 1.00 क्योंकि याग मिनिमम इन्वेस्टमेंट दर्शाता है  ।
12: Bidding के अंतर्गत What do you want to focus on? में Conversions चुनेगे और Set a target cost per action में जो कास्ट देना कहते है दे सकते है, यहाँ हम  100रु० दिये हैं और अंत में Next पर click कर देंगे ।



13: उसके बाद Network के अंतर्गत Search Network, Display Network को चेक कर देंगे और  location में India देंगे, Language में All Language चुनेगे ।

14: अब Keywords and ads में suitable Keywords डालेंगे, कीवर्ड ऐसे विचार और विषय हैं जो परिभाषित करते हैं कि आपकी सामग्री किस बारे में है। कीवर्ड वे लोग जो खोज रहे हैं और उस आवश्यकता को पूरा करने के लिए आप जो सामग्री प्रदान कर रहे हैं, उसके बीच की कड़ी हैं।

15:  उसके बाद Next बटन प्रेस करते हुए लास्ट में पब्लिश पर click कर देना है। यहाँ आपको जो बिडिंग में डिफाइन किये थे उसे पे करना होगा जो 48 घंटों के बाद एक्टिव हो जायेगा, अब अगर आपके लिंक से सेल होगा तो per सेल आपको 5000 रूपये मिलेंगे

इसके के लिए कम से कम आपको 100/- इन्वेस्ट करनी होगी 







Post a Comment

0 Comments

Ad Code